छपरा: दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या

सारण : पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली दर्जी टोला में दहेज के लिए ससुरालवालों ने एवं नवविवाहिता की हत्या कर दी एवं इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए विवाहिता के शव को पंखे से लटका दिया । मृतका अजीम आलम की 22 वर्षीया पत्नी रानी खातून बतायी जाती है जिसकी शादी अप्रैल 2019 में हुई थी। इस मामले को लेकर मृतका के पिता खैरा निवासी ईसा मिया ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे मृतका के पति ,भैसुर ,सास ,ससुर सहित अन्य परिजनों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से वे लोग चार चक्का गाड़ी के लिए मेरी पुत्री को प्रताड़ित करते थे।इसी कारण उनलोगों ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी ।घटना की जानकारी होते ही एसआई बच्ची देवी एवं प्रमोद कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया।मृतका के ससुराल वालों  के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह शौच क्रिया के बाद मृतका अपने दुमंजिले घर का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।काफी देर बाद जब दरवाजा नही खुला तो परिजनों को शक हुआ .बाद में परिजनों ने इसकी सूचना रानी के पिता खैरा  निवासी इशा मिया को दी।मृतका के ससुरालवालों ने बताया कि उसका पति अजीम आलम मंगलवार को ही अरुणाचल प्रदेश कमाने के लिए चला गया।उन्होंने किसी झगड़े या मनमुटाव से भी इनकार किया।हालांकि उन्होंने पति पत्नी के बीच किसी विवाद के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!