चौथे स्तंभ के एक सजग प्रहरी को भी नहीं बचा पाई डबल इंजन की सरकार : राजद

चौथे स्तंभ के एक सजग प्रहरी को भी नहीं बचा पाई डबल इंजन की सरकार : राजद
स्व राय के विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को परवरिस व पढ़ाई का खर्च अविलंब दी जाय– जितेन्द्र राय

सारण जिला राजद जिले के वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू कुमार राय के असमय कालकलवित होने पर गहरी शोकसंवेदना प्रकट की है। राजद के जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आखिर कार बिहार की डबल इंजन वाली निरंकुश सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के एक सजग प्रहरी की भी जान नहीं बचा सकी। राजद प्रवक्ता ने कहा कि, पत्रकार गुड्डू राय के परिजन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से रेमिडीसीवीर इंजेक्शन के लिए बार बार गुहार लगाते रहे पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन देने के वावजूद भी मात्र चार भायल इंजेक्शन की भी व्यवस्था नहीं की। इस निरंकुश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हालात ये हैं कि विगत पांच दिनों से स्व राय का कोरोना जांच के लिए अस्पताल गया था परंतु कल तक जांच रिपोर्ट नहीं मिला।परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन से बार बार पूछने पर भी कोई कुछ नहीं बता पा रहा था। राजद प्रवक्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निरंकुश नीतीश सरकार एक साल बाद भी अस्पतालों में न समुचित बेड, वेंटिलेटर,व आक्सीजन की भी व्यवस्था नहीं कर पाई। बिहार के अस्पतालों के कुव्यवस्था का आलम ये है कि आम से लेकर खास तक के लोग सीढि़यों पर ही दम तोड़ दे रहे हैं। पत्रकार गुड्डू राय सात भाइयों में सबसे बड़े व होनहार थे,अपने पीछे दो अवोध पुत्री व एक पुत्र को छोड़ असमय काल के गाल में समा गए। राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय व जिलाध्यक्ष सुनील राय ने पत्रकार स्व राय के प्रति गहरी शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व गुड्डू राय के असामयिक निधन से जिले के पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। विधायक जितेंद्र कुमार राय ने बिहार सरकार से मांग की है कि स्व राय के विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को परवरिस व पढ़ाई का खर्च अविलंब दी जाय। शोकसंवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व विधान पार्षद रघुवंश यादव राजद के वरीय नेता राधेकृष्ण प्रसाद पूर्व प्राचार्य शंकर यादव मोइनुद्दीन बबन, जिलानी मोबिन प्रसिद्ध चिकित्सक डा अनिल कुमार डा आर एन यादव अभय गोस्वामी सुरेंद्र प्रसाद यादव प्रदेश महिला राजद महासचिव चंद्रावती यादव प्रतिमा कुशवाहा युवा राजद अध्यक्ष मशकूर खान श्याम जी प्रसाद सागर नौशेरवाँ अनिल यादव सोनू यादव दया शंकर प्रसाद लक्ष्मण राम झोझा राय युवा नेता गुड्डू यादव इत्यादि शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!