छपरा:नागरिकों एवं दुकानदारों की मनमानी से परेशान है कोरोना योद्धा,लॉक डाउन का फायदा उठाइए जो सामान चाहिए खैरा आइए

नागरिकों एवं दुकानदारों की मनमानी से परेशान है कोरोना योद्धा,लॉक डाउन का फायदा उठाइए जो सामान चाहिए खैरा आइए

नगरा (सारण)।

जिले में कोरोना मरीजो की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।इस आपदा में यहां के दुकानदार प्रशासन की आंखों में धूल झोंक ते हुए ताला बंद पल्ला खुली की कहानी को चरितार्थ करते हैं और जो भी समान चाहिए खुलेआम देते हैं। कपड़ा, साड़ी, चप्पल, जूते, हार्डवेयर, मिठाई, पान, खैनी, गुटखा, सिगरेट जो चाहिए खैरा बाज़ार पर आपको उपलब्ध मिलेगा। यहाँ के दुकानदारो का कोई न कोई आदमी अपने दुकान के बाहर बैठा रहता है। कस्टमर आते हैं आराम से ताले को खोला जाता है। दुकानदार कस्टमर को अंदर प्रवेश करा कर फिर ताले बंद कर लेते हैं और अंदर मेले लगे रहते हैं। सोशल डिस्टेंस के भी धज्जियां उड़ती है। क्योंकि छोटे-छोटे दुकानों में 25/ 30 की संख्या में कस्टमर अंदर रहते हैं ऐसे खैरा बाजार के दर्जनों दुकानदार प्रशासन की आंखों में धूल झोलते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!