छपरा: मंगलवार को पीएचसी में 18 से 44 के बीच का एक भी टीकाकरण नही हुआ,अधिकारी इस बात से चिंतित है कि कारण क्या है कि एक भी युवक टीका लेने नही आये

पीएचसी में 18 से 44 के बीच का एक भी टीकाकरण नही हुआ।

अमनौर(अमनौर) महामारी से सुरक्षा संजीवनी एक मात्र टीकाकरण है।सरकार से लेकर अधिकारी प्रत्येक रोज लोगो को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में टिका लेने का अनुरोध कर रहे है।मंगलवार को 18 से 44 के बीच का एक भी युवा टिका लेने नही आये,जिससे अधिकारियों में चिंता का विषय है।पीएचसी के प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान ने बताया कि 150 लोगो का कोरोना जांच हुई,जिसमे मात्र छः लोग ही पॉजिटिव पाए गए,जबकि 45 से 60 आयु वर्ग में 384 लोगो का टीकाकरण हुआ,18 के ऊपर के युवाओ का एक भी टिका नही लगा,अधिकारी इस बात से चिंतित है कि कारण क्या है कि एक भी युवक टीका लेने नही आये,इधर बीडीओ बिभु विबेक ने लगातार पत्र के माध्यम से सभी कर्मी शिक्षक को आगाह कर रहे है कि जो लोग कोविंड-19 का टीका नही लेते है उनका वेतन रोक दिया जाएगा,इनका कहना है कि टिका ही एकमात्र कोरोना से बचाव करने में सक्षम है,मास्क लागये,समय पर टीकाकरण कराए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!