मुखिया वार्ड के खींचतान के कारण वार्ड में नलजल योजना है अधूरा,नल जल के अधूरे कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश है,लोगो ने किया प्रदर्शन

मुखिया वार्ड के खींचतान के कारण वार्ड में नलजल योजना है अधूरा,नल जल के अधूरे कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश है,लोगो ने किया प्रदर्शन

अमनौर(सारण)नल जल योजना का लाभ अब तक लोगो के बीच नही पहुचने से प्रखण्ड के अपहर पंचायत अंतर्गत वार्ड -5राजपूत टोला के ग्रामीणों में काफी आक्रोस है।नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने बीडीओ, मुखिया व वार्ड सदस्य के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।मंगलवार को नलजल हेतु हुए बोरिंग स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे  लोगों ने बताया कि तपती गर्मी में लोगो के बीच पानी नही मिलने से हहाकार मची हुुुई है।मुख्यमंत्री सात निशिच्य योजना से नल जल के लिए कार्य
प्रारम्भ हुई,बोरिंग का कार्य हुई,पाइप भी बिछ गई,लेकिन आज तक नल से जल नही टपकी।जबकि ग्राम पंचायत राज के कार्य काल छ:दिनों के बाद समाप्त होने को आ गयीं है परंतु अबतक नलजल योजना कार्य पूरी तरह अधुरी है।मुखिया व वार्ड सदस्य के आपसी खींचातानी के कारण कार्य पूरा नही होने की बात कही जा रही है। अमनौर बीडीओ से लेकर जिला प्रशासन तक इसको लेकर लिखित शिकायत देने के बाद भी प्रशासन द्वारा इसको लेकर कोई पहल नहीं किया गया. जो बहुत चिंताजनक है। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाकामी व लापरवाही में जहां पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ साथ  स्थानीय अधिकारी को भी दोषी बताया जो अबतक कई बार शिकायत करने के बाद भी नलजल योजना कार्य अधुरा है।जल्द इसका निर्माण नहीं किया गया तो सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जन आन्दोलन करने की बात कही।. ग्रामीणों ने  जिलाधिकारी,सारण सहित अन्य अधिकारियों से  अपने स्तर से इस मामले की जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है. इधर बीडीओ विभु विवेक ने इस बाबत पूछने पर बताया कि जेई को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी प्रदर्शन करने वालो में सुनील कुमार राय,नितेश कुमार राय,तारक नाथ सिंह,राजेश तिवारी.हरेन्द्र राय, यमुना सिंह, बबन तिवारी, संजय राय, विशाल कुमार, लगनदेव पाण्डेय, रामकुमार सिंह, पवन सिंह, संतोष सिंह, समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!