छपरा: आठवें दिन आया रिपोर्ट,डेंगू की चपेट में आए तीन बच्चे

आठवें दिन आया रिपोर्ट,डेंगू की चपेट में आए तीन बच्चे

भेल्दी- अमनौर प्रखंड के सिरसा खेमकरण गांव में पिछले 1 सप्ताह से वायरल बुखार के खौफ से लोग परेशान थे। लगातार तीन बच्चों की मौत और करीब 20 बच्चों में वायरल फीवर आने की शिकायत पर जिले का पूरा स्वास्थ्य महकमा परेशान रहा। प्रशासन ने पिछले सप्ताह जो ब्लड सैंपल लेकर जांच हेतु पटना भेजा था उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। रिपोर्ट में 10 वर्षीय कविता को डेंगू होने की पुष्टि हुई है, तो दो और बच्चों के इसके चपेट में होने की पूरी संभावना है। अमनौर स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान ने बताया कि पिछले दिनों वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर पटना जांच के लिए भेजा गया था ल। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आ गई। जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि शिवनाथ राम की पुत्री कविता को डेंगू हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि जो दो और बच्चे अमरपाली (3) व दीपांशु (6) वर्ष के हैं उनका सैंपल नहीं लिया जा सका है। सैंपल लेने के दौरान दोनों बच्चों के परिजनों ने सैंपल देने से मना कर दिया था। आज डॉक्टरों की एक और टीम भेजकर दोनों का ब्लड सैंपल लेने का प्रयास किया जाएगा। मगर जो हालत बच्चों का हुआ है उससे यह स्पष्ट दिख रहा है कि दोनों को डेंगू हुआ है। बस्ती के माहौल को देखते हुए एहतियात के तौर पर रविवार को कालाजार के दवा का छिड़काव किया गया है। पीड़ित बच्चों की देखभाल करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम नजर बनाए हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!