कंगना राणावत भी 2014 के बाद ही हुई है पैदा : PM नरेंद्र मोदी की कृपा से …..
कंगना राणावत भी 2014 के बाद ही हुई है पैदा : PM नरेंद्र मोदी की कृपा से …..
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. अब हाल ही में कंगना ने एक ऐसा स्टेमेंट दे दिया है कि फिर से बड़ा बवाल मच गया है. कंगना ने दरअसल, भारत की आजादी को लेकर बयान दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
टाइम्स नाउ के समिट में कंगना ने सावरकर, लक्ष्मीबाई और नेताजी बोस को लेकर कहा कि वो लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन वो हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए. वो आजादी नहीं थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है.
पहले कंगना ऑडियंस से पूछती हैं कि आजादी अगर भीख में मिले तो क्या वो आजादी हो सकती है? क्लिप में आप ये भी देखेंगे कि एंकर कंगना से कहती हैं कि इसलिए लोग आपको कहते हैं कि आप भगवान हैं. इसके बाद ऑडियंस भी कंगना की बात पर तालियां बजाती हैं.
कंगना के इस दौरान के वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. पूर्व सांसद पप्पू यादव का भी आया रिएक्शन कहा : कंगना राणावत भी 2014 के बाद ही पैदा हुई, PM नरेंद्र मोदी की कृपा से, नफरत फैलाने की आज़ादी मिली।
कंगना राणावत भी 2014 के बाद ही पैदा हुई।
PM नरेंद्र मोदी की कृपा सेनफरत फैलाने की आज़ादी मिली।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) November 12, 2021