भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से दी करारी शिकस्त

भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से दी करारी शिकस्त

 

छपरा – एशिया कप के सुपर चार राउंड के तहत हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। बारिश से बाधित यह मुकाबला दो दिनों में पुरा हुआ। रविवार को 10 सितम्बर को मुकाबला शुरू हुआ जिसमें भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे उसके बाद बरसात होने के कारण खेल रोक दिया गया था। सोमवार को रिजर्व डे होने के कारण मुकाबला फिर से शुरू हुआ। जिसमें विराट कोहली एवं केएल राहुल दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए । अपने अपने शतक पुरे किए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 32 ओवरों में 128 रन बनाकर आॅल आउट हो गई।नसीम शाह एवं हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सकें।इसी जीत के साथ भारत को सुपर चार राउंड में दो अंक मिले हैं।

 

रनों के लिहाज से भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत

एशिया कप के सुपर चार राउंड के तहत हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों की करारी शिकस्त देते हुए । वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने साल 2008 के एशिया कप के मुकाबले में बांग्लादेश को 140 रनों से हराया था।

 

सुपर चार राउंड में भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से

 

भारतीय टीम सुपर चार राउंड में अपना अगला मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान पर जीत के साथ ही सुपर चार राउंड में भारत का खाता खुल गया है। पाकिस्तान पर जीत के साथ ही भारत के दो अंक जुट गए हैं। पाकिस्तान एवं श्रीलंका के भी दो दो अंक हैं। मंगलवार को श्रीलंका पर जीत दर्ज कर भारतीय टीम फाइनल का टिकट सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!