एशिया का सरताज कौन फैसला आज भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, आठवीं बार खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
एशिया का सरताज कौन फैसला आज भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, आठवीं बार खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
छपरा – एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलंबो के आर.प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत एवं मेजबान श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम रविवार को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। तो वहीं छह बार की एशिया कप चैंपियन रही श्रीलंकाई की टीम दाशुन शनाका की अगुवाई में भारतीय टीम को हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम करना चाहेंगी। फाइनल मुकाबला रविवार को दोपहर तीन बजे कोलंबो के प्रेमदास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। एशिया कप में अब तक दोनों टीमों के सफर पर नजर डालें तो भारतीय टीम सुपर चार राउंड के अपने तीन मैचों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर चार अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं श्रीलंकाई टीम ने भी सुपर चार राउंड के अपने तीन मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल कर चार अंकों के साथ फाइनल का टिकट कटाया है। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर है तो श्रीलंकाई टीम दुसरे स्थान पर है। ऐसे में फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। वहीं एशिया कप में भारतीय टीम के अब तक के सफर की बात करें तो भारतीय टीम 1984-2022 के बीच में अब तक सात बार 1984,1988,1991,1995,2010,2016,2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका है । तो वहीं भारतीय टीम को तीन बार एशिया कप के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है जिससे टीम तीन बार उप विजेता रही है। तो रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत को चुनौती देने वाली श्रीलंकाई टीम अब तक छह बार 1986,1997,2004,2008,2014,2022 में खिताब को अपने नाम कर चुकीं हैं। वहीं छह बार एशिया कप की उप विजेता टीम भी रह चुकी है। वहीं एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए भारत एवं श्रीलंका की टीमें अब तक आठ बार आपस में भीड़ चुकी है जिसमें से पांच मे भारत एवं तीन में श्रीलंका की टीम विजेता रही है। रविवार को खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर आठवीं खिताब अपने नाम करने का प्रयास करेगी।