अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की हुई मौत,चालक हुआ फरार ट्रक जब्त
अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की हुई मौत,चालक हुआ फरार ट्रक जब्त
छपरा- छपरा- सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम को रसुलपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना में मृतक बुजुर्ग की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढी गौसपुर गांव निवासी 60 वर्षीय चांदी प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रसुलपुर बाजार से खरीदारी करके अपने घर लौट रहा था कि तभी सीवान की और से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। ट्रक से टक्कर होने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा ले गए जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद छपरा सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक एवं ट्रक मालिक का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है