आरपीएफ ने कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर रेलवे संपत्ति को किया बरामद, चार चोर गिरफ्तार 

आरपीएफ ने कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर रेलवे संपत्ति को किया बरामद, चार चोर गिरफ्तार

 

छपरा – रेलवे के सामान को चोरी कर कबाड़ी की दुकान पर बेचने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोनपुर आरपीएफ ने एक कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर एक ट्रक में लोड एवं कबाड़ी की दुकान से रेलवे के सामान को बरामद किया है। आरपीएफ ने मौके से ट्रक को जब्त कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक रुपेश कुमार ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी पर गोविन्द चक-परमानंदपुर मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मारा गया । छापेमारी के दौरान कबाड़ी की दुकान में खड़े एक ट्रक से रेल से चोरी किया गया भारी मात्रा में एसईजे बेयरिंग प्लेट, ओर पेट्रोल प्लेट पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने मौके से ट्रक ड्राइवर राम पुकार महतो, एवं कबाड़ी दुकान के संचालक प्रभूनाथ राय को गिरफ्तार किया। पुछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि रेल से चोरी किया गया यह माल सारण जिले के शीतलपुर निवासी जलालुद्दीन एवं उसके बेटे मुमताज के द्वारा कबाड़ी दुकान को भेजा गया है। दोनों अभियुक्तों के बयान के आधार पर आरपीएफ ने जलालुद्दीन एवं उसके बेटे की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर देर रात नयागांव से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल सोनपुर ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तो के विरुद्ध रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!