सारण जिले में हर्षोल्लास से मनाई गई विश्वकर्मा भगवान की जयंती, विश्वकर्मा पूजा पर्व
सारण जिले में हर्षोल्लास से मनाई गई विश्वकर्मा भगवान की जयंती, विश्वकर्मा पूजा पर्व
छपरा – देवताओं के शिल्पी निर्माण व सृजन के देवता कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती रविवार को सारण जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। निर्माण एवं सृजन कार्यो में जुटे लोग रविवार सुबह से ही अपने दुकान, प्रतिष्ठान, एवं कारखानों में विधि विधान पूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर छपरा शहर सहित जिलेभर में अधौगिक क्षेत्र के कल कारखानों , आईटीआई,मोटर गैराज सहित अन्य कारखानों में नागरिकों ने विधि विधान पूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जिले में कई जगहों पर पंडाल लगाकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं लगाई गई है।जिनकी भी शुभ मूहूर्त में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से निकलने वाले वैदिक मंत्रोच्चार से समुचा माहौल भक्तिमय हो गया। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जिले वासियों ने अपने वाहनों की भी अच्छे तरीके से साफ सफाई कर सजावट कर विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना की ।