एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
राजेश सिंह छपरा – भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो में प्रेमदास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है।भारत ने रविवार को श्रीलंका को हराकर आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। विश्वकर्मा पूजा के दिन मिली भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनीं लेकिन भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवरो में 50 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। भारतीय टीम की और से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21रन देकर 6 विकेट चटकाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड दी। हार्दिक पांड्या ने तीन एवं जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया। 51रनो के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम ने सल्लामी बल्लेबाज शुभमन गिल के 27 एवं ईशान किशन के 23 रनों के योगदान की बदौलत 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में दस विकेट से मात दी। श्रीलंका को दस विकेट से मात देते ही भारत ने आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। इससे पहले भारत ने 1984,1988,1991,1995,2010,2016,2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।