विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर साइकिल धोने तालाब किनारे गये युवक की पानी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर साइकिल धोने तालाब किनारे गये युवक की पानी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

सीवान – सीवान जिले से इस समय एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां रविवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक युवक अपनी साइकिल धोने के लिए गांव के तालाब पर गया हुआ था। जहां साइकिल धोने के क्रम में युवक का पैर फिसलने के कारण युवक अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया जहां पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव की है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि शेखपुरा गांव के सुमन यादव का 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार यादव विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अपनी साइकिल धोने गांव में स्थित तालाब किनारे गया हुआ था जहां साइकिल धोने के क्रम में बिट्टू कुमार का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया और पानी में डूबने लगा। बिट्टू कुमार को पानी में डूबता देखकर मृतक बिट्टू कुमार के साथ गये अन्य लड़के शोर मचाने लगे। अन्य लडको का शोर सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं पानी में डूबे युवक बिट्टू कुमार को पानी से बाहर निकलकर उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने बिट्टू कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया एवं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घटना की सुचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया एवं पर्व की खुशियां मातम में बदल गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!