गांधी सेतु पर भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से टकराई, सांसद ड्राइवर एवं बाॅडीगार्ड सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल
गांधी सेतु पर भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से टकराई, सांसद ड्राइवर एवं बाॅडीगार्ड सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल
पटना – राजधानी पटना से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गांधी सेतु पर भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार एक कंटेनर से टकरा गई।कार के कंटेनर से टकराने से सांसद सतीश चंद्र दुबे, चालक एवं सांसद के दो बाॅडीगार्ड सहित कार में सवार चारों लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गये। दुर्घटना के बाद घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह में भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार हाजीपुर से पटना जाने के क्रम में गांधी सेतु के पिलर संख्या 46 के समीप सांसद की कार ने पिछे से एक कंटेनर में टक्कर मार दी। कार के कंटेनर में टक्कर मारने से कार में सवार सांसद सतीश चंद्र दुबे,कार चालक, एवं सांसद के दो बाॅडीगार्ड सहित कार में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सांसद की लग्जरी कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। दुर्घटना के बाद सांसद के साथ चल रही स्काॅर्ट ने दुर्घटना ग्रस्त कार से सांसद सहित चारों घायलों को बाहर निकालकर आनन फानन में उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।सभी घायलों की हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है।