छपरा में आईडी हैक होने के मामले में बर्खास्त मेयर राखी गुप्ता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, छपरा शहर में एक साथ सैकड़ों आईडी हुईं थीं हैक
छपरा में आईडी हैक होने के मामले में बर्खास्त मेयर राखी गुप्ता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, छपरा शहर में एक साथ सैकड़ों आईडी हुईं थीं हैक
छपरा – सारण जिले में हैकर्स द्वारा एक साथ छपरा शहर के कई नेताओं, पत्रकारों, एनजीओ सहित कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर लेने के मामले में अब छपरा की बर्खास्त मेयर राखी गुप्ता ने हैकर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है इस संबंध में राखी गुप्ता ने बताया कि मेरे फैसबुक आईडी को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया है। इस संबंध में मेरे द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है आईडी हैक कर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। छपरा शहर में एक साथ कई लोगों की आईडी हैक होना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पैसे का लालच देकर आईडी हैक करते हैं हैकर्स
- सोशल मीडिया पर आईडी हैक करने के लिए हैकर्स यूजर को मेल एवं मैसेज के माध्यम से प्रलोभन भरे मैसेज एवं लिंक भेजते है। जिसमें यूजर को एक सप्ताह में अमूमन विज्ञापन के नाम पर 700 -1000 डाॅलर तक कमाने का प्रलोभन देकर लिंक पर क्लिक करवाया जाता है। यूजर द्वारा अंजान लिंक पर क्लिक करते ही यूजर की आईडी हैकर्स द्वारा हैक कर ली जाती है।