हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरितालिका तीज व्रत, अपने सुहाग की रक्षा एवं अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर महिलाओं ने निर्जला व्रत कर शिव पार्वती की अराधना

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरितालिका तीज व्रत, अपने सुहाग की रक्षा एवं अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर महिलाओं ने निर्जला व्रत कर शिव पार्वती की अराधना

 

छपरा – हरितालिका तीज व्रत का त्योहार सोमवार को छपरा शहर सहित सम्पूर्ण जिले में परम्परागत रीति रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।हरितालिका तीज के अवसर पर महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा एवं अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सोमवार को पूरे दिन निर्जल उपवास रखकर भगवान शिव एवं माता पार्वती की अराधना में लिन रहीं।हरितालिका तीज के अवसर पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके विभिन्न प्रकार के मिष्ठान,फल,चावल से बने सतु आदि को लेकर मंदिर एवं घरों में भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि ऐश्वर्य वैभव एवं अमर सुहाग एवं अखंड सौभाग्य की कामना की । पति के दिर्घायु होने व परिवार की सुख समृद्धि के लिए महिलाओं ने पूरे विधि विधान पूर्वक श्रृद्धा एवं विश्वास के साथ दिन भर निर्जला उपवास कर शाम में शिव पार्वती की पूजा कि एवं रात में रात्रि जागरण कर महिलाएं भक्ति गीतों के साथ भजन कीर्तन करती हुई नजर आई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!