सारण:  प्रधानमंत्री आवास योजना/ मढ़ौरा में गरीबों को घर नहीं और अमीरों का पास हो गया आवास

सारण:  प्रधानमंत्री आवास योजना/ मढ़ौरा में गरीबों को घर नहीं और अमीरों का पास हो गया आवास

सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना मजाक बनकर रह गया है. जहां सरकार की मंशा इस योजना के तहत घर विहीन लोगो को हर हाल में घर उपलब्ध कराना है, वहीं सरकार के ही पदाधिकारी साभी नियमो को ताक पर रखकर अमीरों को घर उपलब्ध कराकर इस योजना का मजाक बनाए हुए है. ताजा उदाहरण मढौरा प्रखंड क्षेत्र के सलीमापुर पंचायत का है. जहां पर आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली उजागर हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसारमढ़ौरा प्रखण्ड क्षेत्र के सलिमापुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना लाभुकों के चयन सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी आवास सहायक अनिल शर्मा द्वारा किया गया है.

 

उक्त सम्बन्ध में सलिमापुर पंचायत वाजिदपुर निवासी रणधीर कुमार यादव ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियो से शिकायत किया है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि वाजिदपुर निवासी लालबाबू ठाकुर के पुत्र का नाम चयनित किया गया है जबकि, लालबाबू ठाकुर सेना से सेवानिवृत्त है तथा उनके पैतृक गॉव वाजिदपुर में पक्का का मकान है. इसके साथ गौरा बाजार पर किराना व गॉव में खाद-बीज का दुकान है. गरीब लोगों को छोड़ आवास सहायक द्वारा अवैध वसूली के लिए अमीर लोगो का लाभुक सूची में जोड़ा गया है. इसके साथ कैटेगरी मानक की भी अनदेखी कर सामान्य कोटि के लोगो का नाम जोड़ा गया है.

इनपुट: हलचल

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!