क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता-मुखिया संगम बाबा

क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता-मुखिया संगम बाबा

 

चैनपुर, हरखपुरा, अंधवारी, खरांटी, पिपरा, इसुआपुर, अचितपुर, समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क

 

तरैया के मान-सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हूँ-संगम बाबा

 

तरैया/इसुआपुर (सारण):- क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के चैनपुर, हरखपुरा, इसुआपुर अंधवारी, खरांटी, शीतलपुर, घोघराहाँ, नारायणपुर, डुमरी व इसुआपुर के अचितपुर, गंगोई, सतासी व इसुआपुर के लोगों के बीच जनसंपर्क के दौरान कही। वही संगम बाबा बताया कि मैं तरैया के जनता से वादा करता हूँ कि आपके मान सम्मान को कभी आंच नही आने दूँगा । वहीं तरैया के बड़ा माधोपुर निवासी कपिल देव सिंह की हृदय गति रोकने से मृत्यु हो गई थी व रामपुर केशव घोघराहाँ के संजय सिंह की मौत गुजरात में सङक दुर्घटना में हो गई थी जहाँ मौके पर स्वजनों के बीच पहूँच विधानसभा प्रत्याशी सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा ने शोक संवेदना व्यक्त की। इसी दौरान घोघराहाँ गाँव में हो रहे अखण्ड अष्टयाम में शामिल होकर ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना की । मौके पर सुजीत सुगनवा, प्रमोद बाबा, मनीष सिंह, सोनू सिंह, अमलेश सिंह, राहुल सिंह, मुन्ना सिंह, चंदन यादव, अशोक यादव, सुरज यादव, विवेक यादव, मनोरंजन यादव, दिलिप यादव, ब्रजभूषण पंडित, रफिक पेन्टर, राजदेव राय, गुड्डू यादव, मुकुल यादव, उमेश यादव, नितेश यादव, प्रमोद यादव, राजू साह, नितेश यादव, सतेंद्र राम, प्रकाश सिंह, चन्दन गुप्ता, राकेश यादव, अनुज सिंह, टूटू सिंह, मौजूद थें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!